Manish Sisodia Arrest: केजरीवाल और भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनके परिवार से की मुलाकात, दिया आश्वासन

Manish Sisodia Arrest: केजरीवाल और भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनके परिवार से की मुलाकात, दिया आश्वासन
Kejriwal and Bhagwant Mann

दिल्ली (Delhi) के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की रविवार को आलोचना करते हुए कहा कि, "लोग इसका जवाब देंगे क्योंकि वे देख रहे हैं की कैसे देशभक्त और ईमानदार लोगों को जेल भेजा रहा है, जबकि देश की बैंकों को लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. सीबीआई (CBI ) ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने व लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दे कि, केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात की जिसके बाद पत्रकारों से कहा कि, ‘‘मनीष सिसोदिया को पूरी तरह झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. मनीष जी एक सज्जन व्यक्ति, देशभक्त होने के साथ-साथ ईमानदार और बहादुर व्यक्ति हैं जो हर दम देश की सेवा करने में लगे रहे.''

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘हम देख रहे हैं कि, कैसे सज्जन व्यक्तियों, देशभक्तों, अच्छे और ईमानदार लोगों को देश में गिरफ्तार किया जा रहा है और जेल भेजा रहा है. बैंकों का करोड़ों रुपया लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती क्योंकि वे उनके मित्र हैं.''

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा की, ‘‘इन लोगों में उन्हें नोटिस भेजने का भी साहस नहीं है क्योंकि वे उनके मित्र हैं. पूरा देश देख रहा है. लोग देख रहे हैं और वे इसका जवाब देंगे.''

आपको बता दे कि, सीएम केजरीवाल और पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, ‘‘उनकी पत्नी बहुत गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हें मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis) है जिसमें मस्तिष्क धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है. वह घर पर अकेली हैं। मनीष उनकी देखभाल करते थे.'' उन्होंने आगे कहा कि, सिसोदिया का बेटा पढ़ाई के लिए शहर से बाहर है.